22 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
2 लाख का कोट, 93 हजार के जूते, रणवीर की टोपी की कीमत जानकर होंगे हैरान
लाखों के कपड़ों में रणवीर
चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए फेमस रणवीर सिंह का स्टाइल कितना लाजवाब है, ये किसी से छुपा नहीं है.
एक्टर कहीं भी जाएं अपनी हाई एनर्जी की छाप छोड़ जाते हैं. उनके फैशन की चर्चा हर ओर होती है.
हाल ही में एक्टर NBA India के इवेंट में ऐसा गेटअप लिए शामिल हुए, जिसकी कीमत काउंट की जाए तो लाखों पार हो जाएगी.
रणवीर ने इवेंट के लिए फंकी विंटर वेयर को चुना. एक्टर ने ब्लू टेक्निकल वेस्ट और लोवर पहनी थी, जिसके साथ maire पफर पिंक कोट और हैट टीमअप किया था.
एक्टर का पूरा लुक बेहद कूल और कलरफुल था. यूजर्स ने रणवीर को बबल गम तक कह दिया.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर के इस फंकी से दिखने वाले पूरे लुक की कीमत तकरीबन 4 लाख थी!
रणवीर ने जो ब्लू टेक्निकल वेस्ट और लोवर पहनी थी, उसका प्राइस 16000 रुपये है, वहीं पिंक पफर कोट की कीमत लगभग 1982$ यानी 1,64,209.69 रुपये हैं.
इस लुक के साथ रणवीर ने ब्लू हैट मैच की थी, जो प्राडा ब्रांड की थी. इसकी कॉस्ट 57,754.99 रुपये है.
इसी के साथ रणवीर ने ODISSEA ग्रीन नियोन स्नीकर्स पहने थे, जिसकी कीमत 93,300 है. रह गए ना हैरान!
ये भी देखें
इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरा पहला ब्रेक...
कौन है 'केसरी वीर' की ये हीरोइन? साउथ स्टार्स संग किया काम, अब बॉलीवुड में छाने को तैयार
घर बैठे 16.89 लाख रुपये कमाएंगे सोहेल खान, किराए पर दीं दुकानें, रिपोर्ट्स
जब एक लड़के की तलाश में पलक तिवारी ने स्टॉक किए 2000 अकाउंट, फिर किया डेट