रणवीर सिंह का अतरंगी फैशन
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपने अजीब-ओ-गरीब लुक्स के लिए जाना जाता है.
रणवीर इंडस्ट्री के सबसे एनर्जी भरे स्टार होने के साथ-साथ सबसे फैशनेबल भी हैं.
उनके फैशन सेंस जैसा किसी दूसरे का सेंस या स्टाइल नहीं है. अपने क्वर्की आउटफिट्स से वह लोगों के होश उड़ाते रहते हैं.
सूट बूट में तो आपने कई मेल स्टार्स को देखा होगा, लेकिन लॉन्ग स्कर्ट पहनकर पब्लिक में सिर्फ रणवीर ही दिखे हैं.
एक से एक अतरंगी आउटफिट के साथ रणवीर सिंह फैंस को चौंकाते हैं. उनके लुक्स पर कई फिदा भी हैं.
रणवीर सिंह को उनके अतरंगी और गजब लुक्स के लिए ट्रोल भी किया गया है. लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता.
रणवीर ने अब एक न्यूड फोटोशूट करवाया है. इसकी वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं.
भले ही उनके आउटफिट का मजाक बनता हो, लेकिन रणवीर के लिए उनका फैशन जबरदस्त है.
साथ ही वह इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार भी हैं, जिनकी डिमांड रोज बढ़ती जा रही है.