बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की पहचान एक्टिंग के साथ-साथ उनके अतरंगी फैशन से भी है.
रणवीर के आउटफिट, उनके अलग-अलग लुक्स, ड्रेसिंग सेस को देख सभी दंग रह जाते हैं.
रणवीर अपने लुक में सर से लेकर पैर तक हर छोटी चीज का ध्यान रखते हैं.
रणवीर के यूनिक और शानदार शेड्स के फैन्स दीवाने हैं.
उनके हर लुक के साथ उनके चशमें देखने लायक होते हैं.
रणवीर एक से बढ़कर एक, महंगे से महंगे चश्मों का शौक रखते हैं.
हर बार रणवीर अपने स्टाइलिश शेड्स से फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.
साथ ही कई बार रणवीर सिंह के फैशन को देख लोग उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं.
रणवीर सिंह के फैशनेबल समर ग्लासेस देख आप भी जरूर अपने स्टाइल में ऐड करना चाहेंगे.