एक्टर रणवीर सिंह लाइमलाइट में बने रहते हैं. सोमवार को वे एक इवेंट में पहुंचे थे.
यहां रणवीर सिंह ने ऐसा कुछ किया है, जिसकी वजह से वे लोगों की नजरों में आ गए.
हेयर डिजाइनर दर्शन येवालेकर के सलून के उद्घाटन में पहुंचे रणवीर ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
इवेंट से रणवीर का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे फ्लोर पर गिरा कचरा उठाते हुए दिखे. फैंस को एक्टर का ये जेस्चर पसंद आया.
लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें रणवीर सिंह का यूं कूड़ा उठाना पब्लिसिटी लग रहा है. किसी ने इसे ओवरएक्टिंग बताया.
Video: Viral Bhayaniयूजर लिखता है- दीपिका को OCD है इसलिए रणवीर को भी कूड़ा पसंद नहीं. दूसरे ने लिखा- इंडिया की सड़कों पर बहुत कचरा रहता है. वो तो कभी उठाया नहीं...
एक ने रणवीर को ट्रोल करते हुए लिखा- सामने मीडिया वाले हैं इसलिए ये स्टंट, बहुत बुरा. सड़कों का कूड़ा तो कभी नहीं उठाया.
शख्स ने लिखा- खुद ही कचरा फैलाते हैं फिर उठाते हैं. यूजर ने कहा- हमसे एड्रेस पूछो, हम बताएंगे कचरा कहां है.
रणवीर प्लेन ब्लैक-टीशर्ट और ग्रे डेनिम में कूल दिखे. बालों को उन्होंने टाई किया हुआ है. पोनीटेल बनाई है.