430710515 3640121696206489 7690765937679887909 n 2

'अनंत-राधिका की शादी हो रही, मेरा बच्चा हो रहा', अंबानी की पार्टी में पापा बनने पर बोले रणवीर, देखती रहीं दीपिका

AT SVG latest 1

3 March 2024

Credit: India Today\ Social Media

430389819 415752597484272 8475758070095822377 n 1

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुए हैं.

पिता बनने पर क्या बोले रणवीर?

ranveer singh dwayne bravo

प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने अपने खास अंदाज और एनर्जी से लाइमलाइट लूट ली.

deepika ranveer

अंबानी परिवार के फंक्शन में रणवीर सिंह ने पहली बार पिता बनने पर बात की और अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान रणवीर हमेशा की तरह दीपिका पर भी प्यार लुटाते दिखे.

मेहमानों से भरी महफिल में रणवीर सिंह बोले- मुझे अपने सपनों की लड़की मिल गई है. मुझे खुशी है कि मैं काम में उनकी (दीपिका) की मदद कर पाया. 

WhatsApp Video 2024-03-03 at 093408

WhatsApp Video 2024-03-03 at 093408

430396986 1132313988216330 8400601067757569115 n 1

रणवीर आगे अपने मजाकिया अंदाज में बोले- हमें साथ में 7 साल हो गए हैं. अनंत और राधिका की शादी हो रही है और मेरा बच्चा हो रहा है. 

deepika 2

मतलब क्या ही हो रहा है? रणवीर के मस्तीभरे अंदाज पर सब हंसने लगते हैं और उनकी बातों को खूब एन्जॉय करते हैं.

430396986 1132313988216330 8400601067757569115 n 1

इसके बाद रणवीर दीपिका की तरफ देखकर लव यू कहते हैं. रणवीर अपनी लेडी लव दीपिका से ये भी कहते हैं कि वो ग्लो कर रही हैं आखिर राज क्या है?

रणवीर फिर दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें डांसिंग फ्लोर पर ले गए और फिर दोनों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया. 

5C4AC45D8F844B9A98D74F81766D47A9_video_dashinit

5C4AC45D8F844B9A98D74F81766D47A9_video_dashinit

430210895 18436638685011278 3650041354135212066 n 1

 रणवीर-दीपिका के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. गोल्डन लहंगे में दीपिका बिल्कुल डीवा लग रही हैं. सही कहा ना?