3 March 2024
Credit: India Today\ Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुए हैं.
प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने अपने खास अंदाज और एनर्जी से लाइमलाइट लूट ली.
अंबानी परिवार के फंक्शन में रणवीर सिंह ने पहली बार पिता बनने पर बात की और अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान रणवीर हमेशा की तरह दीपिका पर भी प्यार लुटाते दिखे.
मेहमानों से भरी महफिल में रणवीर सिंह बोले- मुझे अपने सपनों की लड़की मिल गई है. मुझे खुशी है कि मैं काम में उनकी (दीपिका) की मदद कर पाया.
WhatsApp Video 2024-03-03 at 093408
WhatsApp Video 2024-03-03 at 093408
रणवीर आगे अपने मजाकिया अंदाज में बोले- हमें साथ में 7 साल हो गए हैं. अनंत और राधिका की शादी हो रही है और मेरा बच्चा हो रहा है.
मतलब क्या ही हो रहा है? रणवीर के मस्तीभरे अंदाज पर सब हंसने लगते हैं और उनकी बातों को खूब एन्जॉय करते हैं.
इसके बाद रणवीर दीपिका की तरफ देखकर लव यू कहते हैं. रणवीर अपनी लेडी लव दीपिका से ये भी कहते हैं कि वो ग्लो कर रही हैं आखिर राज क्या है?
रणवीर फिर दीपिका का हाथ पकड़कर उन्हें डांसिंग फ्लोर पर ले गए और फिर दोनों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया.
5C4AC45D8F844B9A98D74F81766D47A9_video_dashinit
5C4AC45D8F844B9A98D74F81766D47A9_video_dashinit
रणवीर-दीपिका के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. गोल्डन लहंगे में दीपिका बिल्कुल डीवा लग रही हैं. सही कहा ना?