02 May, 2022

घर से क्यों भागी थीं जयेशभाई जोरदार की हीरोइन?

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Pic Credit: shalzp/instagram

इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट नया चेहरा नजर आ रहा है.

Pic Credit: shalzp/instagram

ये चेहरा कोई और नहीं बल्क‍ि फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' फेम शाल‍िनी पांडे हैं.

Pic Credit: shalzp/instagram

जयेशभाई जोरदार से शाल‍िनी पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. 

Pic Credit: shalzp/instagram

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाल‍िनी पांडे ने अपनी लाइफ के बारे में बात की.

Pic Credit: shalzp/instagram

शाल‍िनी पांडे ने बताया कि उनके पापा चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग करें.

Pic Credit: shalzp/instagram

लेकिन शालिनी का इंजीनियरिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था.

Pic Credit: shalzp/instagram

इसलिए शाल‍िनी पांडे ने घर से
भागने का प्लान बनाया.

Pic Credit: shalzp/instagram

शाल‍िनी पांडे की फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज हो रही है

Pic Credit: shalzp/instagram

शालिनी इस फिल्म में रणवीर सिंह की वाइफ का रोल निभा रही हैं.

Pic Credit: shalzp/instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More