5 साल बाद दीपिका-रणवीर की शादी में दरार! एक्टर की फोटो ने खोला राज

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 जुलाई 2023

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की 2018 में शादी हुई थी. बीते कुछ समय से उनके बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं.

साथ-साथ हैं दीपिका-रणवीर

6 जुलाई को रणवीर का बर्थडे था. अपने लविंग हसबैंड को दीपिका ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया था.

इसके बाद फैंस काफी निराश हुए. कपल के बीच मनमुटाव की खबरें फिर से आने लगीं. लेकिन अब रणवीर ने इस पर विराम लगा दिया है.

रणवीर ने इंस्टा पर दीपिका संग कोजी फोटो शेयर की है. इसमें दोनों समंदर के बीच चिल करते हुए दिख रहे हैं.

इस खूबसूरत फोटो के साथ रणवीर ने फैंस को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है.

कपल को साथ में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अब उन्हें यकीन हो गया कि रणवीर-दीपिका शादी में कोई मनमुटाव नहीं है.

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कपल स्माइली पोज दे रहा है. दोनों शिप के अंदर बैठे हैं. दीपिका की आंखें बंद हैं और रणवीर कैमरा की तरफ देख रहे हैं.

बीती रात कपल को अलीबाग से मुंबई लौटते हुए देखा गया. खबरें हैं रणवीर का बर्थडे बैश अलीबाग में सेलिब्रेट किया गया था.

दीपिका-रणवीर ने 6 साल डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी. उनकी केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों में हिट है.

रणवीर का अगला प्रोजेक्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. वहीं दीपिका प्रोजेक्ट K और जवान में दिखेंगी.