शादी के 6 साल बाद पापा बनेंगे रणवीर, लड़का चाहिए या लड़की? बोले- जो भी प्रसाद...

17 April 2024

Credit: Instagram

रणवीर सिंह बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. वो और दीपिका पादुकोण पहले बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.

पापा बनने वाले हैं रणवीर

दीपिका इसी साल सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी. उनकी शादी 2018 में हुई थी. 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजेगी.

दीपिका की प्रेग्नेंसी के बीच रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बताते हैं उन्हें बेबी गर्ल चाहिए या बॉय.

इस सवाल का एक्टर ने शानदार जवाब दिया. जिसकी फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

एक्टर ने कहा- जब कोई इंसान मंदिर जाता है तो उससे नहीं पूछा जाता प्रसाद में लड्डू चाहिए या शीरा, जो भी प्रसाद में मिलता है वो उसे ले लेता है.

बच्चे संग भी प्रसाद वाला लॉजिक लागू होता है. रणवीर के इस जवाब से साफ है भगवान अपनी मर्जी से उन्हें जो भी देगा वो खुशी से उसे स्वीकार कर लेंगे.

रणवीर और दीपिका पिछले दिनों बेबी मून पर समंदर किनारे चिल करने गए थे. कपल ने इस वेकेशन की फोटो इंस्टा पर शेयर की थी.

प्रेग्नेंसी में दीपिका कढ़ाई कर अपना हुनर दिखा रही हैं. अपनी इस कारीगरी की झलक उन्होंने फैंस को भी दिखाई है.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को शेयर करती हैं. लेकिन बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने से बचती नजर आती हैं.