सेलेब्स से चिपककर क्यों पोज देते हैं ओरी? अंबानी की पार्टी में रणवीर ने खोला राज

12 MARCH 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश शानदार रहा. फंक्शन में सितारों का मेला लगा था.

ओरी ने किया खुलासा

इंटरनेट सेंसेशन ओरी भी अंबानी की पार्टी में पहुंचे थे. यहां उन्होंने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर संग मस्ती की.

पार्टी का एक वीडियो अब ओरी ने शेयर किया है. इसमें रणवीर सिंह ने ओरी के हैंड पोज का सीक्रेट रिवील किया है.

ओरी को रणवीर ने इंट्रोड्यूस किया. बताया कि वो आज तक नहीं जान पाए कि ओरी करते क्या हैं. वो लिवर हैं. तभी अर्जुन कपूर ने कहा उनकी दो किडनियां हैं.

रणवीर ने कहा कि ओरी केस स्टडी है. उनका सेलेब्रिटी संग हैंड पोज करते हुए टच करने का एक साइंस है.

अगर ओरी आपके सीने पर हाथ रखते हैं और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो इसका मतलब आपको ओरी ने अप्रूव कर दिया है.

अगर ऐसा नहीं होता, तो मतलब आपको खुद पर काम करने की जरूरत है. ओरी ने इसपर सहमति जताई, लेकिन एक और बात का खुलासा किया.

ओरी के मुताबिक, टच जितना हायर होगा, उस शख्स की रैंकिंग उतनी ज्यादा होगी. रणवीर ये बात सुनकर चौंक जाते हैं.

ओरी ने कहा- किसी के कंधे पर हाथ रखकर अगर वो पोज देते हैं तो उसके 10 नंबर हैं, सीने पर हाथ रखने के 5 नंबर हैं.

ओरी-रणवीर सिंह का ये वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. कुब्रा सैत, किम शर्मा ने वीडियो पर कमेंट किया है.