दीपिका की शादी में विलेन बनीं मां, रणवीर ने सालों की सासू मां को मनाने में मेहनत

26 अक्टूबर 2023

फोटो: @deepikapadukone

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शुरुआत में उनका रिश्ता एक्ट्रेस की मां को मंजूर नहीं था?

दीपिका की मां नहीं थीं खुश

कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर ने शिरकत की. यहां रणवीर ने बताया कि उन्होंने दीपिका को मालदीव में बीच समंदर में प्रपोज किया था.

हालांकि जब मालदीव से घर आकर दीपिका ने अपनी मां को रणवीर से मिलवाया और उन्हें शादी के प्रपोजल के बारे में बताया तो वो बिल्कुल खुश नहीं हुई थीं.

रणवीर ने कहा, 'हम मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. मैं अपने साथ रिंग ले गया था. समंदर के बीच हम अकेले थे और मैंने उसे प्रपोज कर दिया. वो इमोशनल हो गई थी और उसने हां कह दिया.'

छुट्टी से वायस लौटने के बाद दीपिका रणवीर को साथ लेकर सीधे बेंगलुरु गई थीं. उन्होंने अपने परिवार को खुशखबरी दी, लेकिन उनकी मां का रिएक्शन एकदम अलग ही था.

रणवीर बताते हैं, 'मैं टेबल पर अपने हाथ और मुंह बंद करके बैठा था और अचानक से दीपिका ने सबसे कहा, 'इसने मुझे प्रपोज किया है और मैं हां कह दी'. फिर वहां सन्नाटा छा गया.'

'और उज्जला का चेहरा एकदम शांत हो गया. सब चाहते थे कि वो पल खुशी भरा हो लेकिन मैं समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है. सबने हमें गले लगाया और सेलिब्रेट किया.'

'मैं उनके बेंगलुरु वाले घर एक कमरे में गया. मैंने दरवाजे पर कान लगाया और बाहर अम्मा और दीपिका की लड़ाई हो रही थी. वो कह रही थीं, 'ये लड़का कौन है? इसने शादी के लिए पूछा और तुमने हां भी कर दी?'

उन्होंने आगे कहा, 'ये सारा ड्रामा बाहर हो रहा था. और मैं अंदर सोच रहा था, 'हे भगवान बचा ले'. इसके बाद जाहिर है कि मैंने सालों तक मेहनत की अम्मा के दिल में अपने लिए जगह बनाने के लिए. और अब मैं दुनिया में उनके फेवरेट लोगों में से एक हूं.' 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी नवंबर 2018 में हुई थी. इटली में प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था. शादी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.