कॉफी विद करण 8 का पहला एपिसोड धमाकेदार रहा. पावरफुल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स खोले.
Credit: Instagram
लव स्टोरी, शादी, डिप्रेशन के अलावा कपल ने फिल्म रामलीला के सेट पर हुई अपनी पैशनेट किस पर भी बात की. दोनों का ये लिपलॉक खूब चर्चा में रहा था.
रणवीर ने इस किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी रिवील की. उन्होंने बताया रोमांटिक सीन में वो और दीपिका डूब गए थे और kiss करते रहे.
एक्टर ने बताया रामलीला मूवी के सेट पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. वो हर वक्त एक दूसरे के साथ रहते थे. कभी अलग नहीं होते थे.
किसिंग सीन का किस्सा शेयर करते हुए रणवीर कहते हैं- कहानी के मुताबिक, राम का दोस्त उसे नीचे बुलाना चाहता है ताकि वो खिड़की से ईंट फेंक सकें.
ये कहानी थी और हम ये सीन शूट कर रहे थे. हमने सीन में लिपलॉक किया, वो बहुत पैशनेट था...तो खिड़की से एक ईंट आई, लेकिन हम फिर भी kiss करने में लगे हुए थे.
रणवीर ने बताया कि वो अपनी लेडीलव दीपिका को किस करने में इतना खो गए थे कि उन्हें खिड़की से ईंट आने का पता ही नहीं चला.
एक्टर ने बताया कि उन्होंने 2015 में दीपिका संग सीक्रेट एंगेजमेंट की थी. इसके 3 साल बाद उन्होंने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई.
दीपिका को रणवीर ने मालदीव में समंदर के बीच प्रपोज किया था. कपल की शादी का अनसीन वीडियो भी करण के टॉक शो में दिखाया गया.