दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों को चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 में देखा गया.
इस शो में कपल ने अपनी शादी के बारे में बात की. रणवीर ने बताया कि उन्होंने शादी से तीन साल पहले दीपिका को प्रपोज किया था. इसकी रोमांटिक डिटेल्स भी एक्टर ने शो पर दी.
प्रपोजल को लेकर रणवीर ने बताया, 'राम लीला हुई और उसके बाद हम डेट कर रहे थे. एक वक्त पर मैंने फैसला किया कि वो मेरे लिए ही बनी है. मैंने सोचा कुछ भी होने से पहले बात पक्की कर लेते हैं.'
'मैंने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर रिंग खरीदी थी. हम हॉलिडे पर जा रहे थे और मैंने सोचा था कि मैं वहीं उसे प्रपोज करूंगा. मैंने रिंग भी ले ली थी.'
'मेरे पेरेंट्स ने पूछा, 'तुम उसे प्रपोज करने वाले हो? उसके मां-बाप की इजाजत नहीं लोगे?' तब मेरे अंदर इतनी मैच्योरिटी नहीं थी. मैंने सोचा, 'मैं उससे शादी कर रहा हूं तो उसी से पूछ लेता हूं.''
रणवीर ने बताया कि उन्होंने दीपिका को मालदीव में प्रपोज किया था. वो बोले, 'हम मालदीव गए थे और मैं अपने साथ रिंग छुपाकर ले गया था. एक मौका आया जब हम समंदर के बीच अकेले थे.'
'समंदर के बीच एक छोटा-सा आइलैंड था और उसपर सिर्फ हम दोनों थे. मैंने सोचा ये परफेक्ट मौका है और उसे प्रपोज कर रिंग दे दी. वो उम्मीद नहीं थी कि मैं प्रपोज करने वाला हूं.'
एक्टर ने आगे बताया, 'वो इमोशनल हो गई. उसने मुझे हां कहा और मुझे ऐसा महसूस होने लगा जैसे मैं दुनिया का राजा हूं. और फिर हमारी सगाई हो गई.'
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी. इस शादी का अनसीन वीडियो भी कॉफी विद करण पर देखा गया.