ahana 6

धर्मेंद्र की बेटी के प्यार में थे रणवीर! किसके लिए अहाना ने तोड़ा था एक्टर का दिल?

AT SVG latest 1

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

118179520 424079218552628 2274784242076959706 n

रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के दीवाने हैं. लेकिन कभी उनका दिल धर्मेंद्र की बेटी के लिए धड़कता था.

रणवीर का सीक्रेट रिलेशनशिप

ahana 11

रणवीर और अहाना ने कभी रिलेशन को कंफर्म नहीं किया. मगर कॉफी विद करण शो में एक्टर ने इशारों में इस रिश्ते पर बात की थी.

ahana 3

टॉक शो में रणवीर ने बताया था उनकी एक गर्लफ्रेंड ने 4-5 साल के रिलेशनशिप के बाद उन्हें आदित्य रॉय कपूर के लिए छोड़ दिया था.

aditya

एक्टर ने कहा था- जूनियर कॉलेज में आदित्य हर लड़की की फैंटेसी हुआ करते थे. वो लड़की तब आदित्य के लिए क्रेजी थी. 

ranveer sister 9

अभी उसकी शादी हो चुकी है और बच्चा भी है. मैं उस लड़की के लिए पागल था. हम 4-5 साल रिलेशन में रहे. फिर अचानक उसने ब्रेकअप कर लिया था.

ahana 10

मुझसे ब्रेकअप आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते में आने के लिए किया गया था. इस खुलासे के बाद कयास लगे कि रणवीर अहाना की बात कर रहे थे.

ahana 6

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वक्त रणवीर-अहाना काफी करीब थे. उनका सेम फ्रेंड सर्कल था. 

ahana 8

अहाना धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. अहाना की शादी वैभव वोहरा से हुई है. उनका एक बेटा है.

ahana 12

अहाना ने फिल्म 'ना तुम जाना ना हम' से डेब्यू किया था. इसमें वो अपनी बहन ईशा की बेस्ट फ्रेंड बनी थीं. फिर वो किसी मूवी में नहीं दिखीं.

deepika ranveer 5

वहीं रणवीर ने 2018 में दीपिका पादुकोण से शादी की थी. दोनों की पावरफुल जोड़ी फैंस को खूब भाती है.