रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर बवाल
मच गया है. एक्टर के खिलाफ FIR
तक हो गई है.
खिलाफ में बोलती दुनिया के
बीच कई ऐसी एक्ट्रेसेज भी हैं जो रणवीर के सपोर्ट में हैं. देखें किसने-क्या कहा...
फोटोज देखकर काफी इंप्रेस हुईं थीं दीपिका. इंटरनेट पर आने से पहले ही देख चुकी थीं सभी फोटोज.
आलिया ने कहा, ''मैं अपने फेवरेट
रणवीर सिंह के बारे में कुछ भी नेगेटिव
नहीं सुन सकती.''
उर्फी ने NGO पर सवाल खड़े किए-''जब औरतों को ट्रोल किया जाता है तो ये
लोग कहां गायब हो जाते हैं.''
कश्मीरा - ''विवाद क्या है? उनका शरीर, उनकी इच्छा, लोग इतने हर्ट क्यों हैं? मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी बात थी.''
कोएना ने कहा-''वो एक आर्टिस्ट हैं, बेहद क़न्फिडेंट. उनकी मर्जी, उनकी समझ. उन्होंने बहुत अच्छे से शूट किया है.''
शर्लिन चोपड़ा बोलीं, "यह दोगलापन क्यों? डबल स्टैंडर्ड्स क्यों? जब मैंने यह बोल्डशूट किया था तो मेरे जिस्म पर कीड़े पड़े थे?''