रणवीर सिंह एक्टिंग के अलावा अपने वाइब्रेंट लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं.
उनका डिफरेंट फैशन स्टाइल तो अक्सर चर्चा के केंद्र में रहता है.
हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां भी उन्होंने अपने नए हेयरस्टाइल से फैंस का ध्यान खींचा.
रणवीर सिंह को दो पोनीटेल बनाए देखा गया. उन्होंने दो पोनीटेल के साथ ब्लैक शेड्स भी लगा रखे थे.
उन्होंने ब्लू कलर का सूट कैरी किया था. एक्टर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी कुछ दूसरी फोटोज की वजह से भी सुर्खियां बटोरी थी.
इन फोटोज को देखकर उनके दोस्त और ऐक्टर अर्जुन कपूर ने उन्हें 'क्लीवेज किंग' कहकर बुलाया था.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के 36 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर की की फिल्म 83 बनकर तैयार है.
अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जयेशभाई जोरदार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, सर्कस जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.