भगवा रंग में रंगे कृति-रणवीर, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, जीता फैंस का दिल

14 अप्रैल 2024

Credit: रोशन जैसवाल

एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन वाराणसी पहुंचे, जहां दोनों ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. 

वाराणसी में कृति-रणवीर

गंगा द्वार से प्रवेश करते हुए एक्टर्स ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और हाथ जोड़े. इस दौरान दोनों ही अलग अंदाज में दिखे. 

कृति सेनन और रणवीर सिंह दोनों ही भगवा रंग में रंगे नजर आए. दोनों का लुक बेहद प्यारा और सुंदर लगा. 

रणवीर ने जहां सफेद कुर्ते पायजामा के साथ भगवा दुपट्टा लिया हुआ था. उनका लुक रासलीला फिल्म से मिलता जुलता लगा.

वहीं कृति ने केसरी सूट सेट पहना हुआ था. इस ट्रेडिशनल लुक को उन्होंने सिंपल मेकअप और स्ट्रेट हेयर से कम्प्लीट किया.

अपने फेवरेट स्टार्स को वाराणसी में देख फैंस भी क्रेजी होते दिखाई दिए. दोनों वेव कर सभी का शुक्रिया अदा किया. 

दरसअल रविवार शाम वाराणसी नमो घाट पर फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो होना है. 

इसके लिए दोनों स्टार्स संग रवि किशन और कई मॉडल्स भी वाराणसी इस प्रोग्राम में शामिल होने शहर में पहुंचे.

वाराणसी में पहली बार काशी की धरोहर के नाम से फैशन शो का आयोजन किया गया है. ये बनारसी साड़ी और वहां बनने वाले कपड़ों पर बेस्ड है.