अंबानी परिवार के इवेंट में कई सितारे शामिल हुए. लेकिन हर किसी की निगाहें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर टिकी रह गईं.
अब इवेंट से कपल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर कई लोग चुटकी भी ले रहे हैं.
10000000_356484586837600_3152084725141916607_n (1)
10000000_356484586837600_3152084725141916607_n (1)
वायरल वीडियो में रणवीर, दीपिका और नीता अंबानी इवेंट से बाहर आते नजर आ रहे हैं. तीनों आपस में बातचीत करते दिखाई दिए.
लेकिन तभी अचानक रणवीर अपनी पत्नी दीपिका संग रोमांटिक हो जाते हैं. वो दीपिका को गाल पर Kiss कर देते हैं. दीपिका-रणवीर के किसिंग मोमेंट को देखकर नीता अंबानी मुस्कुराने लगती हैं.
सोशल मीडिया पर कपल का किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं.
लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कॉफी विद करण के वायरल एपिसोड के बाद रणवीर को दीपिका का ऑप्शन बताकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये प्यार नहीं, डैमेज कंट्रोल है. दूसरे ने लिखा- कॉफी विद करण के बाद दोनों जबरदस्ती की केमिस्ट्री दिखा रहे हैं.
वैसे, दीपिका-रणवीर के रोमांस के बारे में आपकी क्या राय है?