फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसके लिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने रैंप वॉक किया.
रणवीर ने किया दीपिका को Kiss
आलिया क्रिस्टल हैवी वर्क लहंगे में नजर आईं. वहीं, रणवीर सिंह ने व्हाइट और ब्राउन शेरवानी पहनी थी.
सोशल मीडिया पर दोनों के रैंप वॉक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का अनोखा अंदाज देखा जा सकता है.
इसके साथ ही रणवीर का दीपिका पादुकोण को किस करते हुए भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.
रैंप वॉक करते हुए रणवीर, दीपिका के पास आते हैं और उनके माथे को चूमते हैं. इसके बाद मां के पैर छूते हैं.
साथ बैठे करण जौहर को गले लगाते हैं और उन्हें भी किस करते हैं. रणवीर की ये दिलदारी फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.
एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये लड़का संस्कारी है अपना. कुछ रणवीर की इस बात पर रेड हार्ट इमोजी बना रहे हैं.
दीपिका, मां और करण से मिलने के बाद जब रणवीर वापस जाते हैं तो वह मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को भी ग्रीट करते हैं.
जो भी कहो, रणवीर हैं संस्कारी. वैसे व्हाइट शेरवानी में एक्टर लग बड़े हैंडसम रहे थे.