करण के संगीत पर 'तारा सिंह' को रणवीर ने दी झप्पी, बॉबी भी दिखे साथ

17  जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल, द्रिशा आचार्य संग शादी करके लाइफ का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. 16 जून को द्रिशा-करण की संगीत सेरेमनी होस्ट की गई. 

बॉबी-सनी का जबरदस्त डांस 

बेटे के संगीत पर सनी देओल ने 'गदर' के तारा सिंह स्टाइल में दिखे. उन्होंने 'गदर' के गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी. 

करण देओल के संगीत फंक्शन में बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह भी पहुंचे थे, जिन्हें सनी देओल संग बात करते देखा गया.

सनी से बात-बात करते रणवीर ने उन्हें गले भी लगाया. रणवीर और सनी के बीच का प्यार देखकर  फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.  Video - Instant Bollywood

कई लोग ये इन्हें फिल्म में साथ देखने की डिमांड भी करने लगे हैं. 

करण देओल के संगीत पर बॉबी देओल और सनी देओल को साथ डांस करते भी देखा गया. 

बॉबी ने बड़े भाई सनी देओल के साथ 'तेरा रंग बल्ले बल्ले' गाने पर डांस किया. 

देओल ब्रदर्स को साथ डांस करता देखकर इनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा नहीं रहे हैं. 

करण देओल और द्रिशा आचार्या लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब 18 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.