देओल की पार्टी में रोमांटिक हुए रणवीर, दूल्हा-दुल्हन के सामने किया दीपिका को Kiss

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण देओल और द्रिशा आचार्य एक-दूसरे के हो गए हैं. दोनों की रिसेप्शन पार्टी में दीपिका और रणवीर ने लाइमलाइट लूटी.

 करण-द्रिशा का रिसेप्शन

दीपवीर के डांस का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो देओल फैमिली और न्यूलीवेड कपल के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते दिखे.

ब्लैक सूट में दीपिका अमेजिंग लगीं. तो व्हाइट आउटफिट में रणवीर हैंडसम लगे. कपल को साथ देख फैंस खुश हैं.

वीडियो में डांस करते हुए रणवीर ने दीपिका को KISS किया. दीपिका डांस फ्लोर पर फिल्म कर्ज के गाने पर झूमती दिखीं.

रणवीर अपनी मस्ती में डांस कर रहे हैं. एकदम से वो दीपिका के पास आते हैं और गाल पर kiss करते हैं.  Video- Varinder Chawla

रणवीर का यूं पत्नी पर प्यार लुटाना फैंस का दिल जीत रहा है. इस पार्टी में रणवीर के पेरेंट्स और बहन भी शामिल हुई थीं. (Video-Viral Bhayani)

रिसेप्शन पार्टी से दीपिका और रणवीर की कई फोटोज सामने आई हैं. कपल ने यहां खूब एंजॉय किया. 

रणवीर ने करण की संगीत सेरेमनी भी अटेंड की थी. दीपिका सिर्फ रिसेप्शन का हिस्सा बनीं.

दीपिका-रणवीर की शादी को कई साल हो गए हैं. लेकिन उनकी केमिस्ट्री आज भी धमाकेदार है.