हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक इवेंट में स्पॉट किया गया.
इवेंट से दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें रणवीर, दीपिका का हाथ पकड़ने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन वो उन्हें इग्नोर कर देती हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद हर ओर ये खबर उड़ने लगी कि दीपिका-रणवीर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
पर टेंशन लेने वाली बात नहीं है. आपके फेवरेट कपल के बीच सबकुछ ठीक है. उसी इवेंट से दीपिका-रणवीर का नया वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दीपिका डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम का फेवरेट डायलॉग बोलते हुए कहती हैं, 'अगर हम किसी चीज को शिद्दत से चाहें तो पूरी कायनात हमें उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है.'
इसके बाद रणवीर उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं, मुझसे पूछो इसकी गारंटी दे सकता हूं मैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ इवेंट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन को बैठे भी देखा जा सकता है.
कपल का वीडियो देखने के बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली. यकीनन इनके बीच अनबन की जो खबरें उड़ी थीं, वो सिर्फ अफवाह थीं.