पति ने फ्लॉन्ट किए एब्स-मारे डम्बल, टशन देख फिदा हुईं दीपिका, दिया ये रिएक्शन

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक्टर एक जिम फ्रीक रॉकी रंधावा का रोल निभा रहे हैं. 

रणवीर पर लट्टू दीपिका

रणवीर ने फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी भी बनाई है. हाल ही में उन्होंने खुद का इंट्रोडक्शन सॉन्ग पोस्ट किया और इसकी झलक दिखाई. 

रणवीर मंडे मोटीवेशन गाने में अपनी बॉड़ी को जबरदस्त फ्लॉन्ट करते दिखे. उन्होंने डम्बल, पुश-अप मारे और सिक्स पैक एब्स भी शो किए. 

रणवीर का टशन देख उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी फिदा हो गईं. कमेंट करने से वो भी खुद को रोक नहीं पाईं. 

दीपिका ने थर्स्ट इमोजी कमेंट में दिया. फैंस पहले ही रणवीर का लुक देख आंहे भर रहे थे, एक्ट्रेस के कमेंट ने उन्हें और एक्साइटेड कर दिया. 

यूजर्स कमेंट कर लिखा- OMG,ये बॉडी, कोई कैसे ना दिल दे बैठे. दीपिका मैम आप बहुत लकी हो. वहीं एक और ने कहा- यही है सच्ची डेडिकेशन.

कई यूजर्स ने लिखा- अब तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखने के लिए इंतजार नहीं हो पा रहा. रणवीर का इंट्रो सीन कितना फैब होगा. 

वहीं कई यूजर्स ने मेकर्स से नाराजगी जताते हुए कहा- हम बहुत एक्साइटेड थे फिल्म को देखने के लिए, लेकिन आप उसे स्पॉइल कर रहे हो. हर दिन नया क्लिप, पूरी फिल्म डाल दो.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.