11 November 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

पैर में ड्रैगन, गले में चैन, रणवीर सिंह का अतरंगी लुक

रणवीर सिंह जब भी पब्लिक में स्पॉट होते हैं तो अकतरंगी स्टाइलिंग में ही दिखते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इन्हें बोल्ड कलर्स पहनना बहुत पसंद है. ग्रीन और पिंक लगता है रणवीर के फेवरेट कलर्स हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में रणवीर एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस दौरान इन्होंने डिस्को लुक कैरी किया था.

सोर्स- इंस्टाग्राम

डार्क ग्रीन शर्ट के कॉलर पर सूरोस्की से काम हुआ था और फ्रंट पर गोल्डन फ्रिल लटकी थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक वेस्ट कोट, और प्लेन कोट के साथ सैटिन पेंट्स कैरी की थीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पैंट के सीधे पैर पर बड़ा सा पिंक ड्रैगन बना था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

व्हाइट शूज, कानों में डायमंड स्टड्स और शेड्स से एक्टर ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स हर बार की तरह इस बार भी रणवीर का डेपर लुक पसंद आया है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम