प्रेग्नेंट दीपिका संग वेकेशन पर रणवीर, पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड, कपल में नहीं अनबन!

8 मई 2024

Credit: instagram

मंगलवार को इंटरनेट पर तब खलबली मची जब मालूम पड़ा कि रणवीर सिंह ने इंस्टा से अपनी वेडिंग फोटोज को डिलीट कर दिया है.

दीपिका-रणवीर में खटपट नहीं!

एक्टर ने जनवरी 2023 से पहले की सभी फोटोज-वीडियोज को प्रोफाइल से हटा दिया है. ये न्यूज जैसे ही बाहर आई 'दीपवीर' फैंस में हड़कंप मच गया.

दोनों की शादी में खटपट के कयास लगने लगे. क्योंकि दीपिका पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं, इसलिए भी रणवीर के इस एक्शन ने फैंस को चिंता में डाला.

लेकिन इंसाइडर ने फैंस को राहत वाली खबर दी है. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से दीपिका-रणवीर को लेकर अहम जानकारी दी है.

सूत्र के मुताबिक, दीपिका-रणवीर की शादी में तनाव की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. ये बेबुनियाद खबरें हैं.

कपल साथ में बेहद खुश है. दोनों लगातार क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए बिजी शेड्यूल से समय निकालने की कोशिश में लगे रहते हैं.

दुनिया में अपने पहले बच्चे के स्वागत को लेकर वे दोनों एक्साइटेड हैं. अपनी लाइफ के इस फेज को दोनों एंजॉय कर रहे हैं.

''सूत्र की मानें तो दीपिका और रणवीर फिलहाल इंडिया में रोमांटिक गेटवे पर हैं.'' मालूम हो, कपल की एक फोटो वायरल भी हो रही है.

इसमें दीपिका-रणवीर वेकेशन पर दिखते हैं. दोनों की लोकेशन तो क्लियर नहीं हैं. फैंस का दावा है कपल बेबीमून पर है.

अभी तक रणवीर का फोटोज डिलीट करने पर रिएक्शन नहीं आया है. फैंस दोनों की हैप्पी मैरिड लाइफ होने की दुआ कर रहे हैं.

कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है. सितंबर में दीपिका बच्चे को जन्म देने वाली हैं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.