संगीत में सनी देओल के बेटे को गोद में उठाकर नाचे रणवीर, देखती रह गईं 'दुल्हन', फिर...

16 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड गलियारों में इस समय सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी का जश्न है. पूरा बॉलीवुड, देओल परिवार की खुशियों में डूबा हुआ है.

 करण-द्रिशा का संगीत फंक्शन

करण देओल के संगीत के फंक्शन में बॉलीवुड के एनर्जेटिक किंग रणवीर सिंह ने भी धमाकेदार एंट्री की और अपने स्वैग से खूब समा बांधा.

करण के संगीत में रणवीर ने  जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर रणवीर का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि करण अपनी होने वाली दुल्हन द्रिशा आचार्य संग डांस कर रहे हैं. तभी स्टेज पर रणवीर सिंह करण देओल को गोद में उठाकर नाचने लगते हैं.  (Video- Viral Bhayani)

करण भी रणवीर की गोद में जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. करण के चेहरे की खुशी देखने लायक है.

वहीं, करण की होने वाली दुल्हन द्रिशा स्टेज पर खड़े होकर रणवीर और करण का धमाकेदार डांस एन्जॉय करती हैं. वो खूब तालियां बजाती हैं

करण देओल के संगीत में रणवीर का मस्तीभरा अंदाज फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं. एक यूजर ने रणवीर की तारीफ में लिखा- रणवीर खुद भी खुश रहता है और दूसरों को खुश रखता है. 

अन्य यूजर ने लिखा- रणवीर असली एनर्जी किंग है. रणवीर को अकेला देखकर कुछ लोग उनसे दीपिका पादुकोण के बारे में भी पूछ रहे हैं. 

आपको कैसी लगी दूल्हे संग रणवीर की मस्ती?