15 July 2025
Photo: instagram @bhansaliproductions
एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने साथ में कई सुपर डुपर हिट प्रोजेक्ट दिए हैं. इनमें रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी शामिल हैं.
Photo: instagram @bhansaliproductions
लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है. चर्चा है भंसाली और रणवीर सिंह के बीच अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.
Photo: instagram @bhansaliproductions
सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर डायरेक्टर से इसलिए नाराज हुए क्योंकि उन्होंने एक्टर को फिल्म लव एंड वॉर में लीड रोल ऑफर नहीं किया.
Photo: instagram @bhansaliproductions
ये फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर को सेकंड लीड ऑफर हुआ था.
Photo: instagram @bhansaliproductions
सेकंड लीड करने के लिए रणवीर राजी नहीं हुए और ऑफर ठुकरा दिया था. इसके बाद ये रोल विक्की के पास गया.
Photo: instagram @bhansaliproductions
रिपोर्ट के अनुसार, इस अनबन की वजह से रणवीर ने अपने बर्थडे बैश में भंसाली को इंवाइट नहीं किया था. 6 जुलाई को एक्टर का जन्मदिन था.
Photo: instagram @bhansaliproductions
रणवीर ने अपने 40वें जन्मदिन को करीबी लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. लेकिन भंसाली पार्टी में नहीं पहुंचे.
Photo: instagram @bhansaliproductions
दावा है भंसाली और रणवीर अब करीबी दोस्त नहीं रहे. हालांकि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, इसकी दोनों में से किसी ने ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है.
Photo: instagram @bhansaliproductions
रणवीर डायरेक्टर के 3 प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के बाद अब मूवी बैजू बावरा में आलिया भट्ट संग नजर आएंगे. वहीं भंसाली का फोकस अभी फिल्म लव एंड वॉर पर है.
Photo: instagram @bhansaliproductions
रणवीर भी इन दिनों फिल्म धुरंधर की तैयारी में बिजी हैं. फिल्म की पहली झलक ने फैंस का दिल जीता है. ये मूवी आदित्य धर ने बनाई है.
Photo: instagram @ranveersingh