फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अंजलि आनंद चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया है.
एक्ट्रेस ने की Kiss पर बात
फिल्म में अंजलि, रणवीर सिंह की बहन और जया बच्चन की पोती के रोल में हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के एक फेमस सीन पर बात की है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक्टर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है. इसपर अपने और रणवीर सिंह के रिएक्शन पर अंजलि ने बात की.
सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए अंजलि ने कहा कि इस सीन को शूट होते देखना एकदम अद्भुत था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'आपको उस सेट पर होना चाहिए था वरना आपको समझ में नहीं आएगा. मैं और रणवीर सोच रहे थे- क्या ये सही में हो रहा है. हम बहुत उत्साहित थे और कोई हौवा नहीं हुआ था.'
अंजलि ने बताया कि धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ सेट पर काम करना कैसा था. उन्होंने कहा, 'हम शबाना जी को चलते हुए देखते थे और वो हवा चालू हो जाती थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं और रणवीर सोचते थे, 'ये क्या हो रहा है. ओह माय गॉड, हम लेजेंड्स के साथ हैं और ये परफॉर्म कर रहे हैं.' और मैं रणवीर को कहती थी, 'तेरा तो बनता है मैं कहां से आ गई.''
अंजलि ने ये भी कहा, 'आप मुझे वहां पर सोचिए, मैं क्या महसूस कर रही थी. जया जी, धर्मेंद्र जी, शबाना जी सब वहां थे. मैंने सोच मैं यहां कैसी आ गई. ये अद्भुत था.'
अंजलि अरोड़ा, टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से फेम मिला था. वो अब रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आ रही हैं.