रणवीर-दीपिका की शादी के बीच आने वाली थी फिल्म, डायरेक्टर से की दरख्वास्त

25 अक्टूबर 2023

फोटो: @deepikapadukone

करण जौहर जल्द अपने शो 'कॉफी विद कॉफी' के सीजन 8 संग लौट रहे हैं. पिछले सीजन की तरह इस बार भी रणवीर सिंह प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं.

शादी में आई दिक्कत

रणवीर इस एपिसोड रणवीर अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे. शो पर रणवीर ने बताया कि दीपिका संग उनकी शादी के बीच में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा का शूट आ गया था.

रणवीर ने बताया कि उनकी शादी फिल्म सिम्बा के शूट से क्लैश करने वाली थी. ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी से बात की और काम को किसी भी हाल में खत्म करने का फैसला किया.

रणवीर ने कहा, 'मैं रोहित भाई को कॉल किया और बताया कि ऐसा ऐसा है. उन्होंने कहा, ठीक है, दिन रात शूट करके खत्म करेंगे तू जा जी ले अपनी जिंदगी.'

उन्होंने आगे बताया कि डबल एफर्ट्स करने पर वो मुश्किल को सुलझा पाए थे. रणवीर बोले, 'हमने सिम्बा को दिन-रात 24 घंटे शूट किया था ताकि मैं अपनी शादी में जा सकूं.'

दीपिका पादुकोण भी अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग काम कर रही हैं. उन्हें फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जाएगा. इसी के साथ उनकी एंट्री बॉलीवुड के फेमस कॉप यूनिवर्स में हो गई है.

करण जौहर के शो पर रणवीर ने ये खुलासा भी किया है कि उन्होंने दीपिका संग शादी से तीन साल पहले सगाई की थी. दोनों ने इसे छुपाकर रखा था.

दीपिका और रणवीर ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. इसी साल रणवीर की फिल्म 'सिम्बा' रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.