दीपिका की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं फैन्स, करण के शो पर खुलेंगे राज?

13 Oct 2023

Credit: Instagram

सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण का सीजन 8 जल्द शुरू होने वाला है. खबरें हैं शो में करण जौहर के फेवरेट रणवीर सिंह इस बार अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण संग नजर आएंगे.

'दीपवीर' खोलेंगे राज

Credit: Instagram

दोनों टॉक शो में कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. फैंस पावर कपल की पर्सनल लाइफ के सीक्रेट जानने में ज्यादा एक्साइटेड हैं.

कपल के बेबी प्लानिंग और शादी में खटपट से जुड़े सवाल टॉप पर हैं. दरअसल, कुछ समय पहले उनके तलाक की न्यूज ने सनसनी मचा दी थी.

दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था. फिर जब दीपिका-रणवीर को साथ देखा गया तो फैंस ने चैन की सांस ली. 

दीपिका और रणवीर की शादी को 5 साल हो गए हैं. हर कोई जानना चाहता है वो पेरेंट्स कब बनेंगे. क्या पता करण के शो में लोगों को इसका जवाब मिले.

वैसे दीपिका की अभी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो करियर के पीक पर हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी का फैसला वो कब लेंगी, फैंस जानना चाहते हैं.

कपल को पिछली बार स्क्रीन पर फिल्म 83 में देखा गया था. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री दमदार है.

 तो आप कितने एक्साइटेड हैं कॉफी विद करण 8 में दीपिका-रणवीर के धमाकेदार एपिसोड को देखने के लिए?