रणवीर सिंह ने पहनी इतनी महंगी बाथरोब, कीमत जानकर होंगे सरप्राइज

30  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाल में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया.

बाथरोब की कीमत जानकर होंगे सरप्राइज

फिल्म में रॉकी का रोल अदा करने जा रहे रणवीर पोस्टर में पीले कलर की बाथरोब में पोज देते हुए नजर आए.  

क्योंकि रणवीर हमेशा ही एक नए लुक में सामने आते हैं. इसलिए बाथरोब में उन्हें देखने के बाद इसके दाम पर थोड़ी रिसर्च की गई. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पोस्टर में उन्होंने Versace Baroque की बाथरोब पहनी हुई है, जिसकी कीमत 58 हजार 300 रुपये है. 

यानी अगर आप बाथरोब पहनकर रणवीर जितने कूल दिखना चाहते हैं, आपको 58 हजार रुपये खर्च करने होगे. 

इसे आप Versace की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. 

वहीं बात करें रणवीर और आलिया की फिल्म की, तो ये 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म में रणवीर, आलिया के साथ जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम रोल में नजर आएंगे.