एयर होस्टेस ने छुपकर बनाया BF संग श्रद्धा कपूर का वीडियो, गुस्साईं रवीना टंडन, कहा- ये उम्मीद...

7 July 2025

Credit:  Raveena Tandon Instagram

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अक्सर उनकी मर्जी के बिना कैप्चर किया जाता है. पैपराजी और फैंस कई बार बिना परमिशन लिए ही सितारों को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.  PC: Instagram Ranveena Tandon

क्यों भड़कीं रवीना?

कुछ समय पहले एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग फोटो और वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में श्रद्धा बॉयफ्रेंड संग फ्लाइट में क्लोजली बैठे चिट-चैट करती हुई नजर आई थीं.  PC:  Shraddha Kapoor Fan Club

फ्लाइट में मौजूद एयर होस्टेस ने श्रद्धा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की इजाजत लिए बिना ही उनका वीडियो छुपकर रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.  PC:  Shraddha Kapoor Fan Club

एयर होस्टेस की इस हरकत पर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन का गुस्सा फूट पड़ा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस घटना की निंदा करते हुए रवीना ने कहा कि ये पूरी तरह से प्राइवेसी का उल्लंघन है.    PC: Shraddha Kapoor Fan Club

रवीना टंडन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- यह प्राइवेसी का उल्लंघन है. क्रू को ऐसा करने से पहले ये पता होना चाहिए कि इसके लिए सहमति लेनी जरूरी है. क्रू मेंबर्स से ऐसा करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. PC: Instagram Ranveena Tandon  

श्रद्धा की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि वो राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में भी स्पॉट किया जाता है. लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक ऑफिशियली डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. Photo:  Yogen Shah

श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल एक स्क्रीनराइटर हैं. वो फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के को-राइटर भी हैं. PC: Instagram Shraddha Kapoor