बेटे की उम्र के लड़के संग रानू मंडल का गाना, यूजर्स बोले- बॉयफ्रेंड मिल गया
रातों रात सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल का नया वीडियो सामने आया है.
रानू मंडल को उनके इस वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
रानू अपने बेटे की उम्र के लड़के संग रोमांटिक गाने पर वीडियो बना रही हैं.
रानू लड़के संग बाइक में पीछे बैठी हैं. रानू ने ड्रेस पहनी है. उनका बदला अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है.
रानू का ये वीडियो सामने आना था और उनकी जमकर ट्रोलिंग होने लगी.
शख्स ने लिखा- रानू को कौन मिल गया? दूसरे ने लिखा- क्या ये रानू का बॉयफ्रेंड है?
यूजर्स रानू मंडल को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है रानू को इस उम्र में ये सब शोभा नहीं देता.
वैसे रानू इन दिनों लाइमलाइट में रहने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकतें करती हैं.
रानू का प्लेटफॉर्म पर गाते हुए वीडियो सामने आया था. हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाना भी दिया. इस लाइमलाइट को वे बरकरार नहीं रख पाईं.