16 March, 2023 Photos: Instagram

मैक्सी में रानू मंडल, बेटे की उम्र के लड़के संग किया रोमांटिक डांस, Video देख भड़के लोग

ट्रोल्स के निशाने पर रानू मंडल

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल जो भी करती हैं, सोशल मीडिया की लाइमलाइट में आ जाती हैं.

रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने बेटे की उम्र के लड़के संग डांस कर रही हैं.

वीडियो में रानू मंडल ने पिंक मैक्सी पहनी है. फंकी गॉगल्स लगाए हैं. हाथों में छाता पकड़ा हुआ है.

रानू मंडल और उनके साथ दिख रहा लड़का दोनों बारिश के रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे हैं. 

रानू मंडल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स हमेशा की तरह मजे ले रहे हैं. 

रानू मंडल को ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा- रानू के साथ ये भी पागल हो गया क्या. बारिश पड़ नहीं रही और छाता लेकर घूम रहा है.

लोगों ने लाफिंग-शॉकिंग इमोजी बनाए हैं. शख्स ने लिखा- इसको क्या हो गया है. ऊप्स. दूसरे ने लिखा- हे प्रभु अवतार लो.

रानू मंडल पहली बार ऐसे रील वीडियो नहीं बना रही हैं. कभी गाना गाते तो कभी डांस करने वाले उनके वीडियोज छाए रहते हैं.

रानू मंडल अपने सिंगिंग वीडियो से रातोरात स्टार बनी थीं. उन्होंने हिमेश रेशमिया संग भी गाना गाया.

पर अब रानू को काम नहीं मिल रहा है. अपनी अजीबोगरीब हरकतों और बयानों की वजह से रानू ट्रोल होती हैं.