झाड़ू दिखाकर रानू मंडल ने पहले धमकाया, फिर गाना गाया, बदल गए तेवर

फोटो: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

कभी रातोरात फेमस हुईं रानू मंडल आज लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन उनके अतरंगी वीडियोज पर लोग खूब ठहाके लगाते हैं.

रानू का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर रानू का एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें वे हाथ में झाड़ू लेकर गाना गा रही हैं.

वे बंगाली गाना गा रही हैं. गाने से पहले रानू मंडल ने लोगों को झाड़ू दिखाया. इसके बाद गाना शुरू किया.

रानू का गाना सुनने के बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे. लेकिन यूजर्स को उनकी सिंगिंग बिल्कुल पसंद नहीं आई.

यूजर ने लिखा- आवाज तो सही है. बस गाइडलाइन चाहिए. कईयों ने लाफिंग इमोजी बनाए.

रानू की आवाज तो लोगों को भाई है. लेकिन उनकी सिंगिंग को सुनकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं.

रानू मंडल के सुर इंटरनेट यूजर्स को कच्चे लगे हैं. लोगों का कहना है अगर उन्हें सही ट्रेनिंग मिलेगी तो वे पक्के सुर लगाएंगी.

रानू मंडल के कभी डांस करते हुए तो कभी गाते हुए वीडियो वायरल होते हैं. लोगों को ये एंटरटेनिंग लगते हैं.

रानू का रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्हें फेम मिला.

हिमेश रेशमिया ने रानू संग गाना गाया. वे कई रियलिटी शो में गेस्ट बनीं. लेकिन अब रानू कहीं नजर नहीं आती हैं.