4 MAR
Credit: Instagram
रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है...' गाकर लाइमलाइट में आई रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. लेकिन आज वो कहां हैं?
फेमस होने के बाद रानू को हिमेश रेशमिया ने मौका दिया. पर सक्सेस को वो संभाल नहीं पाईं. लाइमलाइट में रहने के लिए अतरंगी वीडियोज बनाने लगीं.
काफी समय से गायब रहने के बाद रानू का एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है. इसमें उनका बदला हुलिया देख आपको भी हैरानी होगी.
रानू वीडियो में किसी लड़की के साथ रील बना रही है. लड़की डांस कर रही है. वहीं रानू उसे हैरानी भरी नजरों से देख रही है.
रानू वीडियो में फटे, मैले कपड़ों में नजर आ रही है. उन्होंने फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो की टी-शर्ट को स्कर्ट के साथ पहना है.
बिखरे बाल में, बिना तैयार हुए रानू नजर आई. उनको ऐसे हाल में देख यूजर्स उन्हें जोमेटो की रानी का टैग दे रहे हैं.
कई को लगता है रानू फूड डिलीवरी ऐप संग काम करने लगी हैं. कुछ यूजर्स को रानू पर तरस भी आया है. उन्होंने रानू को कपडे़ देने की अपील की है.
शख्स ने लिखा- इस गरीब की मदद करो, मजाक मत उड़ाओ. वैसे रानू मंडल को अब फैंस ने सीरियसली लेना छोड़ दिया है. वजह है उनका क्रिंज वीडियोज बनाना.