रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जो हर किसी के गले नहीं उतर रहा है.
फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्य में जब रानी से पूछा गया कि उन्हें लिपसिंक करने में कोई चैलेंज फेस करना पड़ता है क्या?
तो रानी ने कहा- ये अब चैलेंज है. अभी गाना लगा, अभी लिपसिंक करती हूं. मैं सो रही हूं और आप गाना चला दो, मैं तब भी लिप सिंक कर सकती हूं.
ये बहुत आसानी से हो सकता है. मुझे लगता है, हमारे जनरेशन के एक्टर्स और हमसे पहले के जनरेशन वाले एक्टर्स के पास कोई चॉइस नहीं थी.
हम बिगड़े नवाब नहीं थे. करना ही है भईया, हमें अपनी फैमिली को सपोर्ट करना है. हमें अच्छा करना ही होगा. कोई और ऑप्शन ही नहीं है.
अपना बेस्ट देना ही होगा. हार्ड वर्क करना ही है. दूसरा मौका नहीं मिलेगा. वरना फैंस बहुत जल्दी हमें भूल जाएंगे.
मैं अब समझ पा रही हूं कि क्यों आजकल फैंस ऐसे सख्त मिजाज के हो रहे हैं. क्योंकि उनको लगता है, सब कुछ तो अवेलेबल है, फिर कर क्यों नहीं पा रहे हो.
रानी बोलीं- हमारे टाइम पर सोशल मीडिया का इतना प्रेशर नहीं होता था. उन्हें हमारे बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं चलता था.
रानी हाल ही में मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, लेकिन रानी को खूब सराहना मिली थी.
रानी और आदित्य की बात करें तो दोनों ने साल 2014 में शादी रचाई थी. कपल की एक बेटी भी हैं, जिसे वो लोगों की नजरों से दूर ही रखते हैं.