17 April, 2023 Source - Instagram 

25 साल पहले 17 साल की रानी ने जब पहनी इतनी छोटी ड्रेस, देखकर हो गई थीं हैरान

जब रानी ने पहनी शॉर्ट ड्रेस

बॉलीवुड मूवीज में जब हम एक्ट्रेसेस को शॉर्ट ड्रेस में देखते हैं, तो लगता है कि ये छोटे कपड़ों में कितनी कंफर्टेबल होती हैं. पर असल में ये चीज हर किसी के लिए आसान नहीं होती. 


एक इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी ने भी ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. 16 अप्रैल को हुए इस इवेंट में रानी मुखर्जी और काजोल ने साथ में स्टेज शेयर किया. 


 इस दौरान काजोल ने रानी से पूछा, कोई मिल गया गाने में आपने शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस कैसे कर लिया. मैंने जब आपको देखा, तो लगा कि ये इसमें हिल भी कैसे सकती है.


इस पर रानी कहती हैं, सच कहूं तो मैं खुद भी नहीं जानती. मैं बस करती चली गई. मैं उस वक्त सिर्फ 17 साल की थी और तब तक मैंने लाइफ में कभी इतनी छोटी स्कर्ट भी नहीं पहनी थी. 


जब करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने मुझे वो आउटफिट दिखाया, तो वो सिर्फ एक गाउन था. सेट पर पहुंचते-पहुंचते वो छोटा होता चल गया. 


कैमरामैन के सामने जब वो आउटफिट आया और उन्होंने देखा, तो कहा कि ओह ये बेबी सना के लिए है. पर फिर उन्हें बताया गया कि ये सना नहीं, बल्कि रानी के लिए है. 


हालांकि, बाद में रानी ने वो ड्रेस पहनकर आराम से कोई मिल गया गाने पर डांस किया. रानी कहती हैं, मुझे शाहरुख, काजोल दी, करण और फराह का सपोर्ट मिला. 


 जब मैं स्टेज पर जा रही थी तो नीचे खड़े लड़के-लड़कियां सब मुझे देख रहे थे. वो मेरे लिए एक डरावना सपना सा था, लेकिन जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा, तो शॉक्ड थी.


'कुछ कुछ होता है' 1998 में रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे.