हाथ में बंदूक, चेहरे पर टशन, सामने आया रानी मुखर्जी का 'मर्दानी' अवतार

21 April 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की काफी कम फिल्मों में नजर आ रही हैं. लेकिन उनकी वो सभी फिल्में शानदार रही हैं. 

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3'

रानी की पिछली 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही एक बड़ी हिट साबित ना हुई हो लेकिन उन फिल्मों की कहानी दमदार रही है. साथ ही एक्ट्रेस का परफॉरमेंस भी उन फिल्मों में कमाल का रहा है.

लेकिन रानी की एक फिल्म सीरीज का हर कोई फैन रहा है. उनकी 'मर्दानी' फिल्म सभी ने पंसद की है जिसमें वो एक सुपरकॉप का रोल प्ले करती हैं. अभी तक फिल्म के दो पार्ट रिलीज किए गए हैं.

रानी की 'मर्दानी' के दोनों पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए हैं. उनकी परफॉरमेंस शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में शानदार रही है. अब वो दोबारा अपने इसी किरदार को बड़े पर्दे पर प्ले करने लौट रही हैं.

रानी की फिल्म 'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है जिसमें एक्ट्रेस का टशन वाला लुक दिखाई देता है. उनके हाथ में बंदूक है जिसे वो अपने दुश्मन की तरफ ताने खड़ी हैं.

फिल्म में रानी का लुक देखकर फैंस अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पा रहे हैं. वो एक्ट्रेस को तीसरी बार इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म सीरीज में देखने के लिए बेताब हैं. उनकी फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी. 

फिल्म की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 है. इसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. रानी की फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा की कंपनी यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.