29 May 2024
Credit: Instagram
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड की कई मूवीज में साथ काम किया है. इनमें से एक यशराज फिल्म्स द्वारा निर्देशित 'हम तुम' भी है.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में रानी और सैफ की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था.
सालों बाद सैफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी वो बात बताई है, जो अब तक लोगों को नहीं पता थी.
TimesNow को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- फिल्म में रानी और मेरा किसिंग सीन था. पर रानी मुझे Kiss करने में हिचक रही थीं.
'फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि हमारा किसिंग सीन परफेक्ट हो, लेकिन रानी सीन को लेकर घबराई हुई थीं.'
'क्योंकि उस समय आदित्य चोपड़ा और रानी रिलेशन में थे. कुछ वक्त बाद दोनों शादी करके सेटल होने वाले थे.'
'पर किसी तरह मैंने और रानी ने किसिंग सीन सूट किया, लेकिन ये बहुत ज्यादा अजीब था.'
इससे पहले YRF को दिये इंटरव्यू में सैफ ने इसे हिंदी सिनेमा का सबसे खराब Kiss बताया था. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर 'हम तुम' 2004 में रिलीज हुई थी. 28 मई को फिल्म ने 20 साल पूरे कर लिए हैं.
'हम तुम' में बेहतरीन एक्टिंग के लिये सैफ को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.