दोस्त आमिर संग रानी मुखर्जी की पार्टी, एक्टर के बेटी-दामाद पर लुटाया प्यार, आयरा को लगाया गले

1 May 2024

Credit: Social Media

आमिर खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों ने 'तलाश', 'गुलाम' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. 

आमिर के परिवार संग रानी की पार्टी

रानी और आमिर ना सिर्फ शानदार स्टार्स हैं, बल्कि दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों को फैंस फिर से पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. 

फिल्म का तो पता नहीं, पर अब रानी और आमिर एक दूसरे संग मस्ती-मजाक और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.

रानी ने आमिर के साथ उनकी लाडली बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे संग भी काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया. आयरा ने एक्ट्रेस संग मुलाकात की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

फोटो में देख सकते हैं कि आमिर, रानी, आयरा और नुपुर एक साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर बड़ी स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

एक दूसरी तस्वीर में आयरा बॉलीवुड की डीवा रानी मुखर्जी संग पोज देती नजर आईं. रानी ने आयरा को प्यार से गले लगाया हुआ है. एक दूसरे संग दोनों का बॉन्ड शानदार है.

आमिर खान और उनके बेटी-दामाद संग रानी मुखर्जी का खूबसूरत बॉन्ड देखकर फैंस काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर चारों स्टार्स की तस्वीर वायरल हो रही है.

आमिर खान की बात करें तो बीते दिनों वो कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दिए थे. शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.