rani mukerji
23 March 2023 सोर्स- योगेन शाह
aajtak logo

रानी का फैशन ब्लंडर, नाइटी पहने एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

rani mukerji

रानी हो रहीं ट्रोल

रानी मुखर्जी आजकल अपनी फिल्म 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' फिल्म की सक्सेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

rani mukerji

हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रानी मुंबई से बाहर गई थीं.

rani mukerji

अब एक्ट्रेस वहां से लौट चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर रानी को एक अलग ही अंदाज में स्पॉट किया गया है. 

दरअसल, रानी एरयपोर्ट पर मस्टर्ड ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट दुपट्टा कैरी किया था.

ब्राउन लेदर फ्लैट चप्पल के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था.

रानी का यह फैशन ब्लंडर देख लोगों की हंसी है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. 

रानी का लुक देखकर हर किसी को ऐसा लगा कि एक्ट्रेस नाइटी पहनकर एयरपोर्ट पर आ गई हों. 

हालांकि, रानी ने पहनी ड्रेस है, पर इसपर जिस तरह से दुपट्टा लिया है, वह ड्रेस को नाइटी लुक ही दे रहा है. 

और फिर रानी की चप्पल देखकर तो लोग कह रहे हैं कि शायद वह अपने पति की स्लीपर्स पहन आईं.