Top News: अनन्या की कजिन का हुआ बेबी शावर, बेटी मालती संग अयोध्या पहुंचीं प्रियंका

23 March 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एल्विश यादव कोबरा कांड को लेकर चर्चा में रहे. प्रियंका फैंस को गुडन्यूज देने वाली हैं. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. कपल ने संगीत-मेहंदी की प्यारी तस्वीरें शेयर कीं.

रानी मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने 7 साल तक दूसरी प्रेग्नेंसी की कोशिश की. उन्हें बेटी अदिरा को उसका भाई या बहन ना दे पाने का दुख है.

अनन्या पांडे की कजिन अलाना का बेबी शावर धूमधाम से हुआ. कपल ने बेबी का जेंडर रिवील किया, बताया कि उन्हें बेटा होगा.

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति संग अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. मालती ने मां के कहने पर क्यूटनेस के साथ अयोध्या बोला.

गोविंदा ने पत्नी सुनीता संग रियलिटी शो में फिर से शादी रचाई. दोनों ने नेशनल टीवी पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

सिद्धू मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया. सिंगर के पिता का कहना है उनके घर फिर से शुभदीप आया है.

खबरें हैं प्रियंका चोपड़ा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की एक्शन फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक कर सकती हैं.

प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया. 40 ओरिजिनल सीरीज और 29 फिल्में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी.