रानी मुखर्जी ने 'टीवी की अनुपमा' संग खेला सिंदूर, ढोल पर किया दमदार डांस

24 अक्टूबर 2023

फोटो: योगेन शाह

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को मुंबई के दुर्गा पंडाल में रानी मुखर्जी संग सिंदूर खेलते देखा गया.

रानी संग रूपाली

मां दुर्गा की विदाई से पहले बंगाली कम्यूनिटी में सिंदूर खेला की रस्म होती है. इसमें महिलाएं लाल सिंदूर से होली खेलती हैं. ऐसे में मंगलवार को रानी मुखर्जी अपने भी इस रस्म में शामिल हुईं.

रानी ने रस्म में शामिल हुई महिलाओं के साथ सिंदूर खेला. साथ ही ढोल पर जमकर डांस भी किया. बंगाली स्टाइल में साड़ी बांधे वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

माथे और चेहरे पर सिंदूर लगाए रानी मुखर्जी काफी प्यारी लग रही थीं. डांस करते हुए उनके चेहरे की खुशी भी देखने लायक थी.

इस बीच उन्हें 'टीवी की अनुपमा' यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ भी सिंदूर खेलते देखा गया. दोनों एक्ट्रेसेज ने प्यार से एक दूसरे को सिंदूर लगाया और फिर गले भी मिलीं.

सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेज की तस्वीरें छाने लगी हैं. फैंस रानी और रूपाली को साथ देख बेहद खुश हैं. पंडाल आए कई फैंस ने भी दोनों एक्ट्रेसेज के साथ फोटो खिंचवाई.

रूपाली के साथ मां के दर्शन करने और सिंदूर खेलने उनकी को-स्टार निधि शाह भी आई थीं. दोनों को 'अनुपमा' सीरियल में सास-बहू के रोल में देखा जाता है.

'द कपिल शर्मा शो' की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को भी सिंदूर खेलते देखा गया. उनके साथ कई और लोग भी इस खास मौके पर शामिल हुए.