दूसरी बार मां बनने का टूटा सपना, 5वें महीने में हुआ रानी का मिसकैरिज, छलका दर्द

11 अगस्त 2023

Photos: Instagram

रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. 1 बच्चे की मां रानी का मिसकैरिज हो चुका है.

रानी का छलका दर्द

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में स्पीकर के तौर पर गईं रानी ने अपने डार्क फेज का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 2020 में उनका मिसकैरिज हुआ था.

एक्ट्रेस की सेकंड प्रेग्नेंसी फेल हुई थी. इससे पहले उनका बच्चा जन्म लेता, उसका मिसकैरिज हुआ. 

तब रानी मुखर्जी 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं. रानी ने बताया अपनी पिछली रिलीज मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये बात नहीं बताई, वरना लोगों को लगता ये प्रमोशनल टेक्नीक है.

रानी ने बताया कोविड 19 लॉकडाउन के वक्त वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. एक्ट्रेस ने कहा मिसकैरिज के 10 दिन बाद उन्हें फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे ऑफर हुई थी.

रानी ने मुताबिक, फिल्म की डायरेक्टर को उनके मिसकैरिज की कोई जानकारी नहीं थी. अपने खुद के एक्सपीरियंस और इमोशनल लॉस की वजह से वो फिल्म से इतना कनेक्ट कर पाई थीं. 

रानी ने 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटी है जिसका नाम अदिरा है. 2015 में अदिरा का जन्म हुआ.

वर्कफ्रंट पर रानी की पिछली रिलीज मूवी मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन नहीं किया था. लेकिन मूवी क्रिटिक्स को खूब पसंद आई.

मूवी में रानी ने उम्दा काम किया. फिल्म में नॉर्वे की एक मां अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए वहां की सरकार से लड़ती है.