मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, नहीं हारी हिम्मत, सुनाई आपबीती

12 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हाल ही में बॉलीवुड डीवा रानी मुखर्जी ने एक इवेंट के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं, लेकिन 5वें महीने में उनका मिसकैरिज हो गया था. 

इन एक्ट्रेसेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द 

रानी दूसरी बार मां बनना चाहती थीं, लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया है. रानी अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने मिसकैरेज का दर्द झेला है. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि उन्होंने दो मिसकैरेज का दर्द झेला है. 

राज कुंद्रा से शादी के बाद 2012 में शिल्पा शेट्टी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने विआन रखा. बहुत कम लोग जानते हैं कि वियान के जन्म से पहले उनका मिसकैरेज हुआ था. 

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने भी अपनी वाइफ गौरी खान के मिसकैरेज का दर्द बयां किया था. किंग खान ने कहा था कि बेटे आर्यन के जन्म से पहले गौरी का  मिसकैरेज हुआ था. 

आमिर खान से शादी के चार साल बाद किरण राव ने भी मिसकैरेज फेस किया था. मुश्किल दौर को लेकर आमिर ने कहा था- किरण और मैंने अपना बच्चा खो दिया. हम मिसकैरेज नहीं बचा सके.

फरदीन खान से शादी के बाद नताशा माधवानी जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं. पर प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में आकर उनका मिसकैरेज हो गया. 

दीपिका कक्कड़ और अंकिता भार्गव जैसी तमाम टीवी एक्ट्रेसेस भी मिसकैरेज के बुरे दौर से गुजर चुकी हैं. 

ये सभी एक्ट्रेसेस मिसकैरेज के दर्द से टूटी, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और लाइफ में आगे बढ़ीं.