20 March, 2023 Photos: Instagram

शादीशुदा गोविंदा के प्यार में पड़ी थीं रानी, अभिषेक संग नहीं बसा घर, बेइंतहा प्यार फिर क्यों टूटा रिश्ता? 

रानी ने इन एक्टर्स को किया डेट

 बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी ने फिल्मों में दमदार काम से खूब वाहवाही लूटी. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ विवादों में रही.

रानी मुखर्जी आज डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं. लेकिन एक वक्त गोविंदा और अभिषेक बच्चन संग उनका अफेयर लाइमलाइट में रहा.

गोविंदा और रानी फिल्म 'हद कर दी आपने' के सेट पर मिले थे. स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री पसंद की गई. लेकिन रियल में भी वे एक-दूसरे को दिल दे चुके थे.

रानी मुखर्जी शादीशुदा गोविंदा के प्यार में पड़ी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो गोविंदा को रानी के साथ उनके घर पर रंगे हाथों पकड़ा गया था. रानी तब नाइट ड्रेस में थीं.

खबरें ये भी थीं कि गोविंदा रानी को महंगे तोहफे देते थे. गोविंदा-रानी के अफेयर का जब सीक्रेट खुला तो एक्टर की पत्नी सुनीता घर छोड़कर चली गई थीं.

गोविंदा सुनीता को तलाक देकर रानी मुखर्जी संग घर बसाने के इच्छुक नहीं थे. इसलिए उन्होंने रानी संग हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ने का फैसला किया.

कम लोग जानते हैं रानी का अभिषेक बच्चन संग भी रिलेशन था. फिल्म युवा, बंटी और बबली में दोनों ने साथ काम किया था. हालांकि दोनों ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया.

खबरों की मानें, जया बच्चन बेटे और रानी के अफेयर से खुश नहीं थीं. वो कभी नहीं चाहती थीं रानी-अभिषेक शादी करें. उन्होंने एक्टर को रानी से दूरी बनाने को कहा था.

जया बच्चन को लगा था कि रानी काफी एरोगेंट और लाउड हैं. अभिषेक अपनी मां की बात को कैसे नकार सकते थे. रानी संग उनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका था.

रानी अब लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी एक बेटी भी है. पति और बच्ची संग रानी मुखर्जी हैप्पी लाइफ जी रही हैं.