30 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई थी. दोनों की शादी इटली में काफी गुपचुप तरीके से हुई थी.
रानी-आदित्य की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और चंद दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद कपल ने अपनी कोई तस्वीर भी ऑफिशियली शेयर नहीं की थी.
लेकिन अब फेमस सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने सालों बाद रानी और आदित्य की शादी को लेकर इनसाइड डिटेल्स साझा की हैं.
एक इंटरव्यू में सब्यसाची बोले- आपको पता है कि शादी के वक्त सबसे ज्यादा मजेदार रानी मुखर्जी के साथ काम करना था.
उन्होंने कभी भी शादी की तस्वीरें रिलीज नहीं की. लेकिन वो एक क्रेजी वेडिंग थी, जो सिर्फ रानी, आदित्य, करण और मेरी मौजदूगी में हुई थी. अपनी शादी में रानी बहुत ज्यादा चिल थीं.
सब्यसाची ने ये भी बताया कि उन्होंने रानी मुखर्जी का वेडिंग आउटफिट सिर्फ 1 हफ्ते में तैयार किया था.
सब्यसाची बोले- एक दिन वो लंच पर आई थीं और उन्होंने कहा कि वो शादी कर रही हैं. मैंने रानी से पूछा था कि आउटफिट बनाने का मेरे पास कितना टाइम है? उन्होंने कहा सिर्फ 1 हफ्ता.
डिजाइनर ने बताया कि रानी की वेडिंग ड्रेस उनकी रियल पर्सनैलिटी की तरह काफी एलीगेंट थी.