भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का स्टाइलिश अवतार
एक्ट्रेस रानी चटर्जी 17 सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
रानी की एक्टिंग के अलावा उनका स्टाइलिश अवतार भी चर्चा में रहता है.
वेस्टर्न हो या एथनिक रानी हर ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी करती हैं.
रानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उनके फोटोशूट वायरल होते रहते हैं.
गोवा ट्रिप पर भी रानी का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. ऑफ शॉल्डर ड्रेस में रानी खूबसूरत दिखीं.
इस ब्लैक ड्रेस में रानी की स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन पर जंच रहा था.
रानी ने 2004 में उन्होंने मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से डेब्यू किया था.
इस फिल्म के बाद रानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट