29 Jan 2023 Source - instagram

सिंदूर-बिंदी में रानी चटर्जी का आखिरी वीडियो? फिर शुरू हुआ ड्रामा, किया अलविदा!

सोशल मीडिया छोड़ रहीं रानी?

हाल ही में सोशल मीडिया को अलविदा कह कर वापस आने वाली रानी चटर्जी का ड्रामा फिर से शुरू हो गया है.

तकरीबन एक हफ्ते पहले भोजपुरी इंडस्ट्री की लेडी सिंघम कही जाने वाली रानी ने सोशल मीडिया को बाय-बाय किया था. 

फैंस और यूजर्स ने इसका कारण जानने की कोशिश भी की, लेकिन रानी ने कोई जवाब नहीं दिया.

लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिर से वापसी भी कर ली थी. 

पर अब लगता है रानी पर फिर से कोई खुमार चढ़ गया है. उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट कर फिर से सभी को बाय कह दिया है. 

रानी ने अपने सीरियल के शूटिंग सेट से एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- मेरी आखिरी स्टोरी, सब को अलविदा.

पर हैरानी की बात ये है कि ठीक इसी के एक घंटे बाद रानी ने एक वीडियो और स्टोरी में पोस्ट किया, जो कि फिर से उसी सेट का है.

जिसमें वो को-एक्टर के सवाल पर जवाब दे रही हैं कि, वो सेट पर ही रुकने का मन बना रही हैं, क्योंकि कल सुबह फिर से शूट है.

अब आपको ही रानी के इस अलविदा का मतलब समझ आए, तो बता दीजिएगा.