1st February 2022

स्पोर्ट्स ब्रा में रानी, जिम वियर में दिखाई फिटनेस

Pic credits: ranichatterjeeofficial

Heading 3


भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary Supporting Text (span) Pic credits: ranichatterjeeofficial

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके देश भर में लाखों फैन्स हैं. 

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credits: ranichatterjeeofficial

रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी नो मेकअप फोटो शेयर की हैं जिसमें वह काफी फिट और खूबसूरत भी लग रही हैं.

Pic credits: itssapnachoudhary
Pic credits: ranichatterjeeofficial

इन तस्वीरों में रानी ने जिम वियर और स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट किया है. 

Pic credits: ranichatterjeeofficial


रानी अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. वह अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

Pic credits: ranichatterjeeofficial

फैन्स को उनकी ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं और वे जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. 

Pic credits: ranichatterjeeofficial

रानी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2020 में फिल्म छोटकी ठकुराइन में नजर आई थीं. 

Pic credits: ranichatterjeeofficial

बता दें रानी भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई सारी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.

Pic credits: ranichatterjeeofficial

रानी भोजपुरी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार भी मानी जाती हैं.

Pic credits: ranichatterjeeofficial

एक फिल्म या म्यूजिक वीडियो के लिए फीस लेने के मामले में वह भोजपुरी के मेल सुपरस्टार को भी टक्कर देती हैं.

Pic credits: ranichatterjeeofficial
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More